चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आज 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की अहम बैठक होगी। इस बैठक में राज्य की राजनीति और प्रशासन से जुड़े कई बड़े फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है।
सबसे बड़ा फैसला लैंड पूलिंग नीति को औपचारिक रूप से रद्द करने का हो सकता है। किसान संगठनों की ओर से लगातार यह मांग उठ रही थी कि इस नीति को कैबिनेट में रद्द किया जाए। सूत्रों के मुताबिक, सरकार अब इस पर सहमति देने जा रही है।
बैठक में विभिन्न विभागों में लंबे समय से खाली पड़े सैकड़ों पदों को भरने की मंजूरी भी दी जा सकती है। इससे बेरोजगार युवाओं के लिए नए अवसर खुल सकते हैं। इसके अलावा, अच्छे आचरण वाले कैदियों की कुछ सजा माफ कर उनकी रिहाई का ऐलान भी संभव है।
सूत्र बताते हैं कि उद्योग से जुड़े कई अहम प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले होने वाली यह बैठक राज्य के लिए रोजगार, कृषि और उद्योग के मोर्चे पर बड़े बदलाव ला सकती है।