Friday, August 15, 2025
Google search engine
HomeNewsपंजाब में तीन दिन भारी बारिश के आसार, 5 जिलों में फ्लैश...

पंजाब में तीन दिन भारी बारिश के आसार, 5 जिलों में फ्लैश अलर्ट

चंडीगढ़। पंजाब के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह से झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए 16 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। खासतौर पर हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों में तेज वर्षा के आसार हैं। हिमाचल में हो रही लगातार बारिश के चलते पंजाब में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

मौसम विभाग के मुताबिक कपूरथला, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए जारी फ्लैश अलर्ट दोपहर 12:30 बजे तक प्रभावी रहेगा।

उधर, पौंग डैम से लगातार पानी छोड़े जाने से ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि सतलुज का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। नदियों का उफान गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर और फिरोजपुर जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर रहा है। सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर के कई इलाके पानी में डूब गए हैं।

मौसम विभाग ने इससे पहले 14 और 15 अगस्त को भी भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया था। प्रशासन ने निचले और नदी किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments